(नागपत्री एक रहस्य-37)
लक्षणा, पलक और आरोही जहां अपनी पढ़ाई को लेकर चिंतित थी, वही कमल उन तीनों से बदला लेने के लिए अलग-अलग तरकीबें सोच रहा था, कमल को पता था कि उसके कॉलेज के पीछे में एक बड़ा सा पेड़ है, उस पर मधुमक्खी का छाता बना हुआ है।
तब कमल अपने कुछ दोस्तो से कहता हैं, कि कैसे भी करके तुम उन तीनों को उस पेड़ के नीचे लेकर आओ, ताकि मैं इस मधुमक्खी के छत्ते को उनके ऊपर छोड़ दूं।
तब कमल की दोस्तों ने कहा कि नहीं नहीं ऐसा करना गलत होगा, और अगर प्रिंसिपल सर को पता चल गया तो वह हम सभी लोगों को तुम्हारे बराबर सस्पेंड कर देंगे, तब कमल कहता हैं कि ऐसा कुछ नहीं होगा, हम किसी को पता भी नहीं चलने देंगे, बहुत मुश्किल से कमल की दोस्त मुक्ता ने इन बातों के लिए हामी भरी।
जब आरोही, पलक और लक्षणा लंच समय में तीनों रूम से बाहर निकल कर आ रही थी, तभी कमल की दोस्त मुक्ता ने किसी बहाने से उन तीनों से बात करने की कोशिश की जैसे कि वो भी उनकी दोस्त हो।
लेकिन ये तीनों कमल की दोस्त मुक्ता से बिल्कुल अनजान थी, तभी मुक्ता उन तीनों से कहती कि चलो हम लोग उस पेड़ के नीचे बैठकर लंच करने चलते हैं, तब ये तीनों भी मान जाती है और वह पेड़ के नीचे जाकर यह तीनों बैठ जाती है।
मुक्ता कहती है कि तुम लोग यहां पर बैठो, मैं अपना कुछ सामान रूम में ही भूल गई हूं उसे लेकर आती हूं,
कहते हुए मुक्ता वहां से चली जाती हैं, काफी समय होने पर भी मुक्ता नहीं आती।
तब लक्षणा, आरोही और पलक से कहती हैं, कि बहुत समय हो चुका हैं मुक्ता अभी तक नहीं आई, चलो हम ही लंच कर लेते है, क्योंकि फिर क्लास शुरू होने का भी समय हो जाएगा।
तब वे तीनों वहीं पर बैठकर लंच करते हैं।
कमल यह सब दूर से देख रहा था, और उनकी बातें भी सुन रहा था, अब कमल सोच रहा था कि मधुमक्खी के छत्ते को कैसे भी करके वहां से हटाना हैं।
कमल दूर से ही एक पत्थर उस मधुमक्खी के छत्ते पर मारता है, ताकि वह मधुमक्खी उड़कर उन तीनों के ऊपर जा उन्हें काट सके, लेकिन यह क्या जैसे ही कमल उन मधुमक्खी के छत्ते पर पत्थर मारता है, वह मधुमक्खी वे तीनों के आसपास घुमती हैं, और वहां से अचानक चली जाती है ,और दांव उल्टा ही पड़ जाता है।
वे मधुमक्खियां जाकर कमल के पिछे जाने लगती हैं, कमल यह देखकर डर जाता हैं, और वहां से भागने लगता हैं, तभी वे मधुमक्खियां कमल को काट लेती है, कमल बडी मुश्किलों से उन मधुमक्खियां से पीछा छुड़ाता है, मुक्ता ने यह सब नजारा दूर से ही देखकर वहां से चली गईं, क्योंकि वह भी डर चुकी थी कि कहीं यह मधुमक्खियां उसे ही ना काट ले।
कमल कुछ समझ नहीं पाता कि ऐसे कैसे हो गया?? वह तीनों तो उस पेड़ के नीचे बैठी, तब भी एक भी मधुमक्खी ने उन्हें नहीं काटा , और यह मधुमक्खी उल्टा मेरा ही पीछा कर मुझे ही काटने लगी, कमल सोचता है कि बहुत मुश्किल से इन मधुमक्खियों से अपनी जान बचाई हैं।
अब तो कमल को और ज्यादा गुस्सा आता है, ये सब क्या और कैसे हो गया ??यह दांव तो मुझ पर ही उल्टा भारी पड़ गया, अब मैं इनको छोड़ने वाला नहीं हूं,
कमल को तो बस बदला ही लेने की पड़ी थी, उसे अभी भी कहां कुछ समझ में आ रहा था, उसे अब भी यह अफसोस नहीं कि जो मैंने इनके लिए जाल बुना था, उस जाल में मैं खुद ही फंस गया, लेकिन फिर भी उसे तो सिर्फ बदला लेने की ही पड़ी थी।
वह किसी भी तरीके से उस दिन की बात का बदला लेना चाहता था, उसने सोचा कि अब मुझे कुछ और ही उपाय करना होगा, एक दिन प्रैक्टिकल लैब में लक्षणा, आरोही और पलक तीनों अपना काम कर रही थी।
तभी वहां कमल आता है, और इन तीनों के सिवा और कोई उस लेब में नहीं रहता है, तब कमल सोचता है कि यह अच्छा मौका है, मुझे इनसे बदला लेने के लिए।
तभी कमल वहां रखा हुआ एसिड उठाकर इनकी तरफ बड़ने लगता है, तब आरोही, लक्षणा और पलक तीनों कमल के हाथ में एसिड को देख कर डर जाती है।
और वे कमल से कहती है कि तुम यह एसिड क्यों लेकर आ रहे हो?? तब कमल कहता है उस दिन तुमने जो प्रिंसिपल सर से कंप्लेंट की थी, उस दिन से ही मैं अपना बदला तुम लोगों से लेना चाहता हुं, और आज ये एसिड तुम लोगों के ऊपर फेंक कर अपना बदला पुरा करुंगा।
कमल जैसे ही उनके ऊपर एसिड फेंकने के लिए आगे बढ़ता है , तो लक्षणा अपना एक अलग ही रूप लेकर कमल के सामने खड़ी हो जाती है, जिसे देख कमल हैरान हो जाता है, लक्षणा की नीली नीली आंखें, और उसका इतना भयंकर रूप देख कमल अचानक ही पीछे हट जाता है, और कमल के हाथ में रखा है एसिड वही नीचे गिर जाता है, जिसकी कुछ बूंदे उसके हाथों पर गिरती है, जिसके कारण वो दर्द से करहाने लगता है।
लक्षणा का ऐसा रूप उसकी दोस्त पलक और आरोही ने भी पहली बार ही देखा था, लक्षणा धीरे-धीरे कमल की और बढ़ने लगती है, और कमल उसे देखकर पूरी तरीके से घबरा जाता है।
लक्षणा वही पर रखी हुई एक छड़ की ओर देखती है, और वैसे ही वह छड़ कमल के सिर पर आ गिरती है, जिससे कमल कि सिर में चोट लग जाती है , फिर लक्षणा एक एसिड से भरा हुआ बिकर उठा कर कमल की ओर बढ़ने लगती है, लेकिन तभी कमल पीछे का एक रास्ता देख वहां से तेजी से हाँफते हुए भाग जाता है, और फिर कभी दोबारा उसने हिम्मत नहीं कि इस कॉलेज में लौट कर आने की।
कमल के वहां से भागते ही सब कुछ साधारण सा हो जाता है, लक्षणा को भी नहीं पता होता कि आखिर उसे क्या हुआ था?? और कमल उसे देख कर क्यों भाग गया??
आरोही और पलक थोड़ी देर लक्षणा को देखते रहती, और फिर वहां का वातावरण एकदम शांत हो जाता है, और उनके दिमाग से यह सारी बातें अचानक मिट जाती है, बस उन्हें इतना याद होता है कि कमल यहां उनसे बदला लेने आया था और फिर ऐसा क्या हुआ, जो वो यहां से भाग गया??
यह सोचकर वे तीनों हंसने लगती है,और कहती है कि पता नहीं क्यों कमल भाग गया??लेकिन मन ही मन में लक्षणा को लग रहा था कि उसके साथ अभी कुछ अलग ही हलचल हुई थी, लेकिन क्या वो अभी इन शक्तियों को पूरी तरीके से समझ पाने में सक्षम नहीं हो पा रही थी, लेकिन बहुत जल्द ही लक्षणा अपनी सारी शक्तियों को पहचान पाएगी।
क्रमशः.....
Gunjan Kamal
16-Aug-2023 01:34 PM
👏👌
Reply